Home बड़ी खबरेnews दोस्त ने ही युवक को बेरहमी से उतारा मौत के घा/ट, फैली सनसनी

दोस्त ने ही युवक को बेरहमी से उतारा मौत के घा/ट, फैली सनसनी

The young man was brutally killed by his friend, causing a sensation.

संगरूर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक युवक का नाम अजय बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 30 से 32 साल है।

 

जानकारी के मुताबिक अजय नाम के व्यक्ति की महिला रोड संगरूर पर एक खाली प्लॉट में रात करीब 12 बजे हत्या कर दी गई। हत्या भी बड़ी बेरहमी से सिर पर ईंटें मार कर दी गई। बताया जा रहा है कि उसके दोस्त ने ही उसकी हत्या की है। जब इसका पता मृतक के परिवार को लगा तो वह तुरंत घटना वाली जगह पर पहुंचे और अजय को वहां से उठाकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

पत्रकारों से बात करते हुए परिवार वालों ने कहा कि अजय पेंटर का काम करता था। गत दिन वह काम पर नहीं गया तो उसके दोस्त ने उसे एक प्लॉट पर बुलाया और पता नहीं उस जगह पर क्या हुआ और उसकी हत्या कर दी गई। जब इस मामले पर सिविल अस्पताल संगरूर के डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज एक मर्डर केस सामने आया है जिसमें अजय नाम के एक युवक को सिविल अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया और वह मृत पाया गया।

 

इस बीच परिवार वाले इंसाफ की मांग कर रहे हैं। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी, एक पांच साल की बेटी और एक सात साल का बेटा रह गया है। घर में कमाने वाला कोई नहीं है। जब इस मामले पर थाना सिटी SHO संगरूर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कातिल को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may also like