अजनाला के गांव कयामपुरा में घरेलू विवाद ने ऐसा भयावह रूप ले लिया कि माता-पिता ने मिलकर अपने ही बेटे की हत्या कर दी। मृतक की पहचान सिमर जंग सिंह के रूप में हुई है, जिसकी चार साल पहले नवप्रीत कौर से शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि नवप्रीत कौर के मायके जाने को लेकर घर में पहले से ही तनाव चल रहा था, क्योंकि पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे।
जानकारी के मुताबिक सिमर जंग सिंह अपनी पत्नी को घर वापस लाना चाहता था, लेकिन इसी बात को लेकर शनिवार को घर में फिर बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आए माता-पिता ने पास पड़ी ईंट उठाकर बेटे पर हमला कर दिया। ईंट सीधे सिमर के सिर पर लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी मां वारदात के बाद फरार हो गई, जबकि पिता से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और मां की तलाश में टीमों को लगा दिया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत है।