Home बड़ी खबरेnews पंजाब बचाओ मोर्चा के संचालक तेजस्वी मिन्हास गिरफ्तार, अंकुर नरूला पर लगाए थे आरोप

पंजाब बचाओ मोर्चा के संचालक तेजस्वी मिन्हास गिरफ्तार, अंकुर नरूला पर लगाए थे आरोप

Punjab Bachao Morcha chief Tejaswi Minhas arrested for leveling allegations against Ankur Narula

पंजाब बचाओ मोर्चा के संचालक तेजस्वी मिन्हास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ रोड जाम और सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज था। उनकी गिरफ्तारी उस समय हुई जब हाल ही में उन्होंने धर्म परिवर्तन और कथित गैर-कानूनी फंडिंग को लेकर अंकुर नरूला पर तीखे आरोप लगाए थे। तेजस्वी ने बीते दिन ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था।

 

प्रदर्शन के दौरान मॉडल टाउन पुलिस के साथ तेजस्वी की बहस तेज हो गई थी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था। इसे लेकर तेजस्वी ने अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन उनकी बेल याचिका खारिज हो गई। मामला उस वक्त गर्माया जब तेजस्वी ने ईडी दफ्तर के बाहर प्रेस से बातचीत में पास्टर अंकुर नरूला पर विदेशों से गैर-कानूनी फंडिंग के आरोप लगाए थे।

You may also like