उपमंडल चौपाल के अंतर्गत ग्राम धबास तहसील चौपाल में शुक्रवार देर शाम अग्निकांड की एक घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मेला राम पुत्र जीता ग्राम धबास, तहसील चौपाल के रिहायशी मकान में आग लग गई और छह कमरों का दो मंजिला मकान जल कर राख हो गया। मकान में अचानक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। इस अग्रिकांड में प्रभावित परिवार की सारी संचित पूंजी जलकर नष्ट हो गई और तन के कपड़ों के सिवाय कुछ नहीं बचा पाए। घटना की सूचना मिलते ही चौपाल पुलिस, अग्निशमन वाहन मौका पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।
प्रशासन की ओर से एसडीएम चौपाल हेम चंद वर्मा ने कहा कि प्रभावित परिवारों को तिरपाल, कंबल, 10 हजार नकद राशि फौरी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि राहत नियमावली के तहत प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। मेला राम पुत्र जीता ग्राम धबास तहसील चौपाल के मकान में अग्निकांड से परिवार बेघर हो गए है। सवाल यह बना है कि परिवार इन सर्द रातों में तिरपाल के नीचे कैसे जीवन बसर करेगा। परिवार के सदस्यों ने अब पड़ोसी के घर में पनाह ली है, परंतु उन्हें भविष्य की चिंता सता रही है। इस आगजनी में मेला राम की जीवन भर की संचित पूंजी जल कर राख हो गई है और तन के कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा है।