पंजाब में गैंगस्टरों और बदमाशों के नाम पर बड़े कारोबारियों के साथ साथ बड़े दुकानदारों को भी रंगदारी के लिए फोन आ रहे है। महानगर के एक ज्वैलर को अब अमृत दालम ग्रुप ने जान से मारने की धमकियां दे कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। वाट्सअप पर आई कॉल में धमकियां मिलने के बाद कारोबारी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
थाना डिवीजन सात पुलिस ने विश्वकर्मा नगर ताजपुर रोड के रहने वाले सचिन वर्मा की शिकायत पर अमृत दालम ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आगे की जांच शुरु कर दी है।
पीड़ित ज्वेलर सचिन ने पुलिस को बताया कि उसका ताजपुर रोड और राहों रोड पर गोल्ड ज्वेलरी का कारोबार है। वह अपने परिवार के साथ मिलकर कारोबार को संभालता है। 4 दिसंबर को उसके वॉट्सऐप नंबर पर एक कॉल आई जो विदेशी नंबर से थी। कॉल करने वाले ने खुद को अमृत दालम ग्रुप का सदस्य बताते हुए एक करोड़ रुपये की मांग की। उसने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद सचिन ने अपने परिवारिक सदस्यों के साथ बात की और इसकी शिकायत पुलिस के पास की।
पुलिस ने जांच के बाद फिलहाल अमृत दालम ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बाकी पुलिस इस मामले में वॉट्सऐप नंबर पर आई कॉल की डिटेल निकलवा रही है और कॉल करने वाले की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।