Home बड़ी खबरेnews जोगिंद्रनगर से कांगड़ा तक ट्रेन शुरू, धौलाधार की खूबसूरत वादियां निहार सकेंगे पर्यटक

जोगिंद्रनगर से कांगड़ा तक ट्रेन शुरू, धौलाधार की खूबसूरत वादियां निहार सकेंगे पर्यटक

Train starts from Jogindernagar to Kangra, tourists will be able to see the beautiful valleys of Dhauladhar.

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर से कांगड़ा तक नई रेलगाड़ी सुविधा शुरू हो गई है, जिससे यात्रियों और पर्यटकों को सुरक्षित और किफायती यात्रा का नया विकल्प मिल गया है। धौलाधार की सुरम्य पहाड़ियों को निहारते हुए सफर करना अब और आसान हो गया है, जिससे पर्यटक इस मार्ग को लेकर खासा उत्साहित हैं।

रेल सेवा शुरू होने से पर्यटन के साथ स्थानीय कारोबार को भी गति मिलने की उम्मीद है। व्यापारियों के लिए माल लाने और ले जाने के लिए सुविधा बढ़ेगी, जिससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। पहले दिन जोगिंद्रनगर से बैजनाथ के लिए 18 यात्री रवाना हुए, जो इस नए रेल मार्ग के प्रति लोगों की रुचि को दर्शाता है। स्थानीय लोगों और प्रशासन का मानना है कि यह रेल सेवा आने वाले समय में क्षेत्र के विकास का महत्वपूर्ण साधन साबित होगी।

You may also like