मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान मां बनने के बाद काफी बदल चुकी है। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के अनुसार, मुस्कान अब दिनभर अपनी बेटी को सीने से लगाए रखती है और पूरी तरह से उसके देखभाल में जुटी रहती है। जिस बैरक में वह बंद है, वहां चार अन्य महिला बंदियां भी रहती हैं, जिनके छोटे बच्चे हैं। जेल प्रशासन ने इन सभी महिलाओं और बच्चों की देखभाल के लिए खानपान, गर्म कपड़े, दूध और चिकित्सीय सुविधा जैसी सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई हैं।