Home बड़ी खबरेnews जेल में बदली मुस्कान की दुनिया, निभा रही मां का फर्ज; साहिल ने भी जताई बच्ची को देखने की इच्छा

जेल में बदली मुस्कान की दुनिया, निभा रही मां का फर्ज; साहिल ने भी जताई बच्ची को देखने की इच्छा

Muskan's world has changed in prison, she is fulfilling her motherly duties; Sahil also expressed his desire to see the child.

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान मां बनने के बाद काफी बदल चुकी है। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के अनुसार, मुस्कान अब दिनभर अपनी बेटी को सीने से लगाए रखती है और पूरी तरह से उसके देखभाल में जुटी रहती है। जिस बैरक में वह बंद है, वहां चार अन्य महिला बंदियां भी रहती हैं, जिनके छोटे बच्चे हैं। जेल प्रशासन ने इन सभी महिलाओं और बच्चों की देखभाल के लिए खानपान, गर्म कपड़े, दूध और चिकित्सीय सुविधा जैसी सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई हैं।

You may also like