Home बड़ी खबरेnews Canada में पंजाबी युवक की बेरहमी से ह/त्या, फैली सनसनी

Canada में पंजाबी युवक की बेरहमी से ह/त्या, फैली सनसनी

Punjabi youth brutally murdered in Canada, sensation spreads

कनाडा से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। पंजाब के युवक की गोली मरकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में शुक्रवार देर रात एक पंजाबी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जसकरण सिंह बारिंग (उम्र 26) निवासी चिलीवैक के रूप में हुई है।

 

पुलिस को रात करीब 11:40 बजे 152 स्ट्रीट पर 104 एवेन्यू के पास एक रिहायशी इलाके में गोलीबारी की सूचना मिली। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने जसकरण बारिंग को गंभीर रूप से घायल हालत में पाया। मौके पर इमरजेंसी मेडिकल मदद देने के बावजूद, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

 

चिलीवैक का रहने वाला 26 साल का (IHIT) का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह घटना टारगेटेड थी और यह इलाके में ऑर्गनाइज्ड क्रिमिनल एक्टिविटी से जुड़ी हो सकती है। पुलिस ने नोट किया है कि, शायद मृतक के ड्रग ट्रैफिकिंग से गहरे संबंध हैं। हमले के लगभग 15 मिनट बाद, पुलिस को 136th स्ट्रीट और 115th एवेन्यू के पास एक जलता हुआ डॉज रैम पिकअप ट्रक मिला, जिसे हत्या से जोड़ा जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई शुरू कर दी है और संदिग्धों को ढूंढने की कोशिश भी शुरू कर दी है।

You may also like