Home बड़ी खबरेnews गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी की सरेआम गोलियां मारकर ह/त्या

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी की सरेआम गोलियां मारकर ह/त्या

Gangster Lawrence Bishnoi's close aide shot dead in public

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी इंदरप्रीत सिंह पैरी की सेक्टर-26 टिम्बर मार्केट में गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर है। कार सवार तीन हमलावरों ने पैरी पर 10 गोलियां चलाईं, जिनमें से 2 गाड़ी के बोनट पर और 2 शीशे पर और पैरी की छाती पर लगी। इसके बाद मौका मिलते ही हमलावर कार लेकर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ पैरी को PGI ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

जानकारी के अनुसार पैरी अपने परिवार के साथ सेक्टर-33 में रहता था। घटना की जानकारी मिलते ही आई.जी. पुष्पिंदर, एस.एस.पी. कंवरदीप कौर और दूसरे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में चंडीगढ़ पुलिस गैंगवार का शक जता रही है। इंदरप्रीत सिंह पेरी लॉरेंस गैंग का भी करीबी है। उसका गोल्डी बराड़, जग्गू भगवानपुरिया और संपत नेहरा से भी संपर्क था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बंबीहा ग्रुप से काफी समय से दुश्मनी चल रही है। सेक्टर-26 थाना पुलिस ने मर्डर और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।

 

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-33 का रहने वाला इंदरप्रीत सिंह पेरी सोमवार शाम करीब 6:30 बजे गाड़ी नंबर CH 01C X 7605 में तेज स्पीड से सेक्टर-26 टिंबर मार्केट पहुंचा। पेरी का पीछा कर रहे क्रेटा कार सवारों ने अचानक अपनी कार पेरी की गाड़ी के सामने खड़ी कर दी और फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना के दौरान हमलावरों ने पेरी को खिड़की खोलने का मौका भी नहीं दिया। तीनों हमलावरों ने एक के बाद एक 10 गोलियां चलाईं।

 

इसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। घटना की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच, ऑपरेशन सेल और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीमें मौके पर पहुंच गईं। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की। फोरेंसिक टीम ने सड़क पर गिरे 5 राउंड जब्त किए हैं। इसके अलावा, कार से गोलियां और खून के सैंपल भी जब्त किए गए।

You may also like