Home बड़ी खबरेnews पाकिस्तान लिंक्ड हथियार मॉड्यूल का भंडाफोड़, Whatsapp के जरिए चलता था पूरा खेल

पाकिस्तान लिंक्ड हथियार मॉड्यूल का भंडाफोड़, Whatsapp के जरिए चलता था पूरा खेल

Pakistan-linked weapons module busted, entire operation was run through WhatsApp

पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों की तस्करी की पर्दाफाश किया है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से संचालित हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 आधुनिक पिस्तौल जब्त की हैं।

इसकी जानकारी देते हए पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि यह गिरोह सीधे पाकिस्तान स्थित हैंडलर की देखरेख में काम कर रहा था। ऑपरेटिव्स को निर्देश व्हाट्सऐप के जरिए भेजे जाते थे, जिसके अनुसार वे सीमापार से ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों को उठाकर आगे सप्लाई करते थे।

 

जांच में सामने आया है कि रात के समय ड्रोन पंजाब सीमा में प्रवेश कर गुप्त स्थानों पर हथियार गिराते थे। आरोपी इन्हें लेकर नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचाते थे। पुलिस के अनुसार यह मॉड्यूल काफी समय से सक्रिय था और लगातार हथियारों की सप्लाई चेन बनाए रखने की कोशिश में था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को हर गतिविधि से संबंधित निर्देश सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड चैट के माध्यम से मिलते थे, जिससे किसी बाहरी एजेंसी को इसकी भनक तक नहीं लग पाती थी। पुलिस को शक है कि यह नेटवर्क पंजाब में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में था।

 

DGP गौरव यादव के अनुसार, पूछताछ के दौरान कई अहम इनपुट मिले हैं, जिनके आधार पर आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस सीमा पार से हो रही ड्रोन तस्करी और हथियारों की आपूर्ति को रोकने के लिए लगातार विशेष अभियान चला रही है। पंजाब पुलिस का कहना है कि राज्य की शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा।

You may also like