Home बड़ी खबरेnews पर्यटकों से गुलजार हुई पहाड़ों की रानी! रिज, माल रोड पर दिखी ”अच्छी चहल-पहल”

पर्यटकों से गुलजार हुई पहाड़ों की रानी! रिज, माल रोड पर दिखी ”अच्छी चहल-पहल”

The Queen of the Hills is bustling with tourists! The Ridge and Mall Road are bustling with activity.

पहाड़ों की रानी शिमला में वीकेंड पर पर्यटकों की अच्छी चहल-पहल देखने को मिली। दिन भर खिली धूप के बीच पर्यटकों ने रिज मैदान, माल रोड, लक्कड़ बाजार व जाखू की सैर की। आगामी दिनों में पर्यटकों की आमद में और वृद्धि होने की उम्मीद है। इस वीकेंड पर उम्मीद के मुताबिक पर्यटकों की आमद नहीं देखने को मिली।

 

अब पर्यटन व्यवसायियों को दिसम्बर माह में बर्फबारी होने की आस है। अगर बर्फबारी होती है तो पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट आएगा। इस बीच कालका-शिमला के बीच चल रही ट्रेन में अच्छी ऑक्यूपेंसी दर्ज की जा रही है।

 

आइस स्केटिंग रिंक में बर्फ की परत जमाने की प्रक्रिया जारी

 

आइस स्केटिंग रिंक में बर्फ की परत जमाने की प्रक्रिया जारी है। रोजाना यहां पर पानी डाला जा रहा है और बर्फ की एक परत जमने में सफलता मिली है, लेकिन दिन के समय तापमान में वृद्धि होने के चलते अभी सत्र शुरू होने में समय लग सकता है। आगामी कुछ दिनों तक पानी डालने का कार्य जारी रहेगा और मौसम अनुकूल रहने व अच्छी परत जमने पर ट्रायल प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

You may also like