पंजाब मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया गया है। बैठक में प्राइवेट डॉक्टरों को सरकारी पैनल में शामिल करने का फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत करीब 300 प्राइवेट डॉक्टर अब सरकारी पैनल के तहत सेवाएं देंगे।
बताया जा रहा है कि इस कदम से सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सरकारी पैनल में शामिल किए जाने वाले डॉक्टरों को दिन की ड्यूटी के 1000 रुपए और रात की ड्यूटी पर 2000 रुपए दिए जाएंगे। मंत्रिमंडल के इस फैसले से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है।