Home बड़ी खबरेnews देर रात गुरुद्वारे से अचानक हुई अनाउंसमेंट, गांव में मची दहशत

देर रात गुरुद्वारे से अचानक हुई अनाउंसमेंट, गांव में मची दहशत

A sudden announcement from the Gurudwara late at night created panic in the village.

जालंधर के गांव में अचानक कल देर रात अनाउंसमेंट होने लगी, जिसके बाद पूरे इलाके हड़कंप मच गया। सुरानुस्सी के पास स्थित गांव लिद्दड़ा में देर रात एक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार गांव में पिछले कुछ दिनों से चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

 

बताया जा रहा है कि रात करीब 12:30 बजे एक घर में अचानक आहट सुनाई दी। परिवार के लोग जब छत पर पहुंचे तो उन्होंने चोरों को देखा, जिनके हाथ में नुकीली चीजें थीं। चोर एक घर की छत से दूसरी छत पर कूदते हुए भागते दिखाई दिए। स्थिति गंभीर देखते हुए गुरुद्वारे में तुरंत अनाउंसमेंट की गई कि सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें और सावधानी बरतें। इसके बावजूद चोरों ने गांव में देर रात कई घरों की छतों पर कूदते हुए घूमते रहे। कुछ लोगों ने बताया कि चोर घरों के दरवाज़ों पर दस्तक भी दे रहे थे। ग्रामीणों के मुताबिक, चोर काफी देर तक इलाके में घूमते रहे। इसके बाद रात करीब 1:30 बजे एक बार फिर गुरुद्वारे से अनाउंसमेंट की गई, जिससे गांव में और अधिक दहशत फैल गई।

You may also like