Home बड़ी खबरेnews पिकअप वाहन की टक्कर से मासूम बच्ची की माैत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

पिकअप वाहन की टक्कर से मासूम बच्ची की माैत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Innocent girl dies after being hit by a pickup vehicle, case registered against driver

औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के तहत आने वाले गांव सूरजपुर टिपरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक साल की मासूम बच्ची की माैत हो गई।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पिकअप चालक की लापरवाही के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि चालक ने वाहन को तेज गति और असावधानीपूर्वक चलाया, जिससे सड़क किनारे मौजूद बच्ची उसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक की पहचान कर ली है। चालक का नाम प्रेम चंद बताया गया है, जो सूरजपुर टिपरा का ही निवासी है।

 

इस मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना बरोटीवाला में आरोपी पिकअप चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

You may also like