Home बड़ी खबरेnews नेरवा में सड़क किनारे गौवंश का कटा सिर मिलने से हड़कंप, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

नेरवा में सड़क किनारे गौवंश का कटा सिर मिलने से हड़कंप, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

A severed head of a cow was found on the roadside in Nerwa, causing a stir; police registered a case and began investigation.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के नेरवा पुलिस थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सड़क किनारे गौवंश का कटा हुआ सिर मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

घटना मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। शिकायतकर्ता और स्थानीय निवासी संदीप शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर से अटाल की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह चिंचवा से थोड़ा आगे पहुंचे ताे उनकी नजर सड़क किनारे पड़े एक गौवंश के कटे हुए सिर पर पड़ी। संदीप शर्मा ने अपनी शिकायत में आशंका जताई है कि यह कृत्य किसी ने जानबूझकर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गौवंश की हत्या कर उसका सिर सड़क किनारे फैंकने का मकसद हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना और इलाके का माहौल खराब करना हो सकता है।

 

सूचना मिलते ही नेरवा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325, 196 और 299 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

You may also like