मोहाली में फतेहगढ़ के एक युवक से ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर साढ़े सात लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार उसने यह रकम अपनी पूरी बचत और गहने गिरवी रखकर जुटाई थी। ज्वेलरी गिरवी रखने के कारण उसे हर माह 16 हजार रुपये किस्त के तौर पर जमा करने पड़ रहे हैं।
युवक का आरोप है कि पैसे लेने के बावजूद न तो उसे विदेश भेजा गया और न ही रकम वापस की गई। कई बार अनुरोध करने के बाद भी जब कोई समाधान नहीं मिला, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि मामला जांचाधीन है। प्रारंभिक जांच के बाद अगर ठगी की पुष्टि होती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।