Home बड़ी खबरेnews जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी की हत्या, मां-बेटा गिरफ्तार

जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी की हत्या, मां-बेटा गिरफ्तार

Mother and son arrested for killing neighbour over land dispute

चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की घरेड पंचायत में जमीनी विवाद के चलते मां-बेटे ने पड़ोसी के सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सोमवार को फोरैंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं।

 

घरेड गांव में 22 नवम्बर को विवादित जगह पर लकड़ी रखने को लेकर पड़ोसियों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान लक्की व छुनको देवी ने पड़ोसी संजीव कुमार के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इससे संजीव कुमार अनियंत्रित होकर अपने स्लेटपोश आंगन में आ गिरा तथा बुरी तरह से घायल हो गया। परिजनों ने संजीव कुमार को घायलावस्था में उठाकर उपचार के लिए भरमौर अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही पुलिस को सूचित किया। नागरिक अस्पताल भरमौर में प्राथमिक उपचार के बाद संजीव कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया गया। यहां से भी संजीव कुमार को टांडा रैफर कर दिया।

 

सोमवार सुबह संजीव कुमार ने मैडीकल कालेज टांडा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के आग्रह पर फोरैंसिक टीम ने भी सोमवार को घटनास्थल का दौरा कर लिया है। एएसपी चम्बा हितेश लखनपाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मैडीकल कालेज टांडा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

You may also like