Home बड़ी खबरेnews ट्रेन में पंजाब पुलिस के कर्मचारी की Video Viral! शुरू हुई कार्रवाई

ट्रेन में पंजाब पुलिस के कर्मचारी की Video Viral! शुरू हुई कार्रवाई

Video of Punjab Police employee on train goes viral, action initiated

पंजाब पुलिस के कर्मचारी द्वारा ट्रेन में एक यात्री से कथित तौक पर बदसलूकी किए जाने की वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। इस मामले में आज जी.आर.पी. पटियाला के डी.एस.पी. अनीता सैनी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि एक वीडियो ASI मस्सा सिंह का है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

DSP अनीता सैनी ने कहा कि वायरल वीडियो का मामला DGP के संज्ञान में आया है, जिसके बाद ASI मस्सा सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो 2 तारीख का है। यह पूरी घटना आम्रपाली एक्सप्रेस के अंदर हुई। इसमें ASI मस्सा सिंह यात्री के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आए थे।

 

उन्होंने आगे बताया कि ASI मस्सा सिंह 52 साल के हैं और पिछले 26 सालों से रेलवे GRP में तैनात हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की भी जांच की जा रही है कि उस दिन असल में क्या हुआ था

You may also like