Home बड़ी खबरेnews रेलवे प्रोजैक्ट के निर्माणाधीन पिल्लर से गिरकर सीनियर इंजीनियर की मौत

रेलवे प्रोजैक्ट के निर्माणाधीन पिल्लर से गिरकर सीनियर इंजीनियर की मौत

Senior engineer dies after falling from a pillar under construction at a railway project

बिलासपुर के खैरियां में रेलवे प्रोजैक्ट के निर्माणाधीन पिल्लर पर काम कर रहे सीनियर इंजीनियर हेमंत मल्होत्रा की पिल्लर से गिर कर मौत हो गई। पुलिस को दिए बयान में रेलवे प्रोजैक्ट के खैरियां स्थित पिल्लर नंबर-72 पर काम कर रहे चम्बा निवासी सलीम अख्तर ने बताया कि जब वह कार्य पर था तो उसी वक्त सीनियर इंजीनियर हेमंत मल्होत्रा सुरक्षा उपकरणों के बिना काम करने लगे। इस दौरान क्रेन की रस्सी अचानक छूट गई।

 

भार पिल्लर व सरिया से टकराने से हेमंत मल्होत्रा संतुलन खोकर नीचे गिर गए। उन्हें एम्स बिलासपुर ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सलीम अख्तर ने कंपनी द्वारा सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न करवाने व सुरक्षा मानकों में लापरवाही बरतने पर प्रोजैक्ट के कुछ अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि सलीम अख्तर के बयान पर उक्त लोगों पर पुलिस थाना सदर में केस दर्ज कर लिया है व आगामी कार्रवाई जारी है।

You may also like