Home बड़ी खबरेnews पंजाब के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर पहुंचे हाईकोर्ट, गिरफ्तारी को दी चुनौती

पंजाब के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर पहुंचे हाईकोर्ट, गिरफ्तारी को दी चुनौती

Former Punjab DIG Harcharan Singh Bhullar moves High Court, challenges arrest

पंजाब पुलिस के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने CBI की कार्रवाई पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। रिश्वतखोरी और आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपों का सामना कर रहे भुल्लर ने अपनी नई याचिका में तर्क दिया है कि CBI द्वारा की गई जांच और गिरफ्तारी कानूनी तौर पर सही नहीं है।

 

उनकी याचिका चार मुख्य तर्कों पर आधारित है, जो उनके अनुसार CBI की कार्रवाई को गैर-संवैधानिक बनाते हैं। गौरतलब है कि भुल्लर को CBI ने 16 अक्टूबर को 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनके ठिकानों पर छापेमारी में कथित तौर पर भारी मात्रा में कैश, सोना और संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए। पंजाब सरकार ने उन्हें 19 अक्टूबर को सस्पेंड कर दिया था। 29 अक्टूबर को CBI ने उनके खिलाफ आय से ज़्यादा संपत्ति के आरोप में दूसरी FIR दर्ज की थी।

You may also like