Home बड़ी खबरेnews दियोटसिद्ध मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे 18,000 श्रद्धालु

दियोटसिद्ध मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे 18,000 श्रद्धालु

18,000 devotees reached Deotsidh temple to have darshan of Baba

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू, दिल्ली व अन्य राज्यों सहित विदेश से लगभग 18,000 श्रद्धालु बाबा जी के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने मंदिर प्रांगण में बाबा जी के नाम का गुणगान व भजन-कीर्तन किया। इस अवसर पर मंदिर के कपाट प्रात: 5 बजे खोले गए व 5:15 से 6 बजे तक बाबा जी की आरती की गई और तत्पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा बाबा जी के दर्शन करने का सिलसिला शुरू हुआ, जोकि दिनभर चलता रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कतारों में लगकर बाबा जी के जयकारे लगाए व उनके दर्शन किए। बाबा जी के दर्शन के पश्चात कई श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों का मुंडन भी करवाया।

 

गौरतलब है कि न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 9 सरायों का निर्माण किया गया है, जिनमें बड़े-बड़े हाल व कमरे हैं। इसी तरह 4 निजी सरायों का निर्माण भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया गया है। बता दें कि मंदिर न्यास अध्यक्ष राजेंद्र गौतम व मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद भी मंदिर परिसर में अपने कार्य की सेवाएं देने के लिए मौजूद रहते हैं। इस अवसर पर मंदिर न्यास अध्यक्ष ने बताया कि बाबा जी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाता है।

 

श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा जा रहा पूरा ख्याल

मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लंगर, शुद्ध पेयजल, रात्रि ठहराव, सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालु के साथ किसी प्रकार का शोषण न हो, इसका समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है। वहीं दियोटसिद्ध पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश ठाकुर व मंदिर सिक्योरिटी इंचार्ज राकेश कुमार ने सुविधा व्यवस्था को संभाला। प्रकाश ठाकुर ने बताया कि शनिवार व रविवार होने के कारण अतिरिक्त होमगार्ड एवं पुलिस के जवान बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में बुलाए गए थे, जिनकी ड्यूटी बैरियर एवं मुख्य द्वारों पर लगाई गई।

You may also like