Home बड़ी खबरेnews रातों रात बस अड्डे से बस चोरी, सुबह बस स्टैंड पर दंग रह गए चालक-कंडक्टर?

रातों रात बस अड्डे से बस चोरी, सुबह बस स्टैंड पर दंग रह गए चालक-कंडक्टर?

Bus stolen from bus stand overnight, driver-conductor stunned at bus stand in the morning?

स्थानीय बस स्टेंड से गत रात्रि अज्ञात लोग एक बस चुरा ले गए। सुबह बस का चालक व कंडक्टर जब बस ले जाने के लिए यहां पहुंचें तो बस को अपनी जगह पर ना खडा देख उनके होश उड गए और उन्होनें इसकी सूचना बस मालिक को दी। इस घटना के बाद बस के चालक परिचालकों में गहरा रोष पाया जा रहा है। गौरतलब है कि अभी गत दिवस ही नगर थाना नंबर एक के प्रभारी का यहां से तबादला हुआ है कि उनके यहां से जाने के बाद ही चोर गिरोह सक्रिय हो गया।

 

जानकारी के अनुसार बस के चालक सुभाष ने बताया कि वह राजस्थान नंबर की अग्रवाल कंपनी की बसें चलाता है। गत सांय वह और उसका साथी कंडक्टर सोनू यहां पर आए और शाम करीब साढे 5 बजे बस को लोक करके अपने घरों को चले गए। वह यहां पर निगम की ओर से बने अडडा पर्ची वसूली पर पर्ची भी कटवाते हैं। लेकिन कोई सुरक्षा का यहां प्रबंध नही है।

 

आज सुबह जब वे बस अड्डे पर आए तो देखा कि उनकी बस यहां से गायब थी। उन्होंनें आसपास के अन्य बस चालकों से बस के बारे में पूछा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला कि उसे कौन यहां से ले गया। अड्डा वसूली केन्द्र के कर्मचारी से पूछे जाने पर उसने बताया कि रात को यहां दो लोगों की डियूटी होती है , उसे इस बारे में कुछ पता नहीं है । रात की डियूटी वाले कर्मचारी यहां आएंगे तो वे ही बता सकेंगे कि इस नंबर की बस आखिर यहां से कौन ले गया।

You may also like