दुबई से बड़ी खबर सामने आई है। दुबई में चल रहे अंतरराष्ट्रीय एयर शो के दौरान शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान डेमो फ्लाइट के दौरान अचानक क्रैश हो गया। यह दुर्घटना अल मकतूम एयरपोर्ट पर दुबई समयानुसार दोपहर 2:10 बजे और भारत में 3:40 बजे हुई।
भारतीय वायुसेना ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है। साथ ही, दुर्घटना की वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। यह टीम जांच करेगी कि हादसा कैसे और क्यों हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेजस विमान हवा में करतब दिखा रहा था तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। कुछ ही सेकंड में विमान तेजी से नीचे आकर गिर पड़ा। गिरते ही उसमें आग लग गई और काला धुआं आसमान में फैल गया। हादसे के तुरंत बाद दमकल और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई।
दोपहर की इस फ्लाइट के समय एयर शो देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। हादसा होते ही एयर शो रोक दिया गया और दर्शकों को तुरंत सुरक्षित जगह पर ले जाया गया।