Home बड़ी खबरेnews ममता की मौत पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जताया शोक, CM सुक्खू से की ये बड़ी मांग

ममता की मौत पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जताया शोक, CM सुक्खू से की ये बड़ी मांग

Leader of Opposition Jairam Thakur expressed grief over Mamta's death and made this big demand from CM Sukhu.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में एसिड अटैक की शिकार हुई ममता की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को मानवता को शर्मसार करने वाला बताया और सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

जयराम ठाकुर ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एक हफ्ते पहले जब मंडी में ममता पर तेजाब फेंकने की घटना सामने आई थी तो उन्हें सहसा यकीन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से जब मैंने ममता की तस्वीरें देखीं, तो मेरा दिल दहल गया। एक इंसान होने के नाते ऐसी घटनाएं हमें अंदर तक झकझोर देती हैं।

 

नेता प्रतिपक्ष ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है और दुख की इस घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश ममता के परिवार के साथ खड़ा है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्हें कानून के तहत सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

 

भविष्य में देवभूमि हिमाचल में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से कड़े कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने सीएम से अपील की है कि प्रदेश में तेजाब की बिक्री से जुड़े नियमों को और अधिक सख्त बनाया जाए ताकि अपराधी आसानी से इसे प्राप्त न कर सकें। जयराम ठाकुर ने स्पष्ट किया कि महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के मुद्दे पर राजनीति से ऊपर उठकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे जघन्य अपराधों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

You may also like