Home बड़ी खबरेnews हिमाचल के मंडी जिले में प्राइवेट बस हादसे का शिकार, सड़क से पलटी और फिर पेड़ से अटकी, मची चीख पुकार

हिमाचल के मंडी जिले में प्राइवेट बस हादसे का शिकार, सड़क से पलटी और फिर पेड़ से अटकी, मची चीख पुकार

A private bus met with an accident in Himachal's Mandi district, overturned and then got stuck in a tree, causing outcry.

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक निजी बस हादसे का शिकार हुई है. मंडी से धर्मपुर रूट पर जा रही ठाकुर कोच की बस बरोटी से पहले मलौन नामक जगह पर हादसे का शिकार हो गई है. हालांकि, गनीमत रही कि बस में सवार किसी भी सवारी को गंभीर चोट नहीं आई है. फिलहाल, धर्मपुर पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है. अहम बात है कि बस पटलने के बाद सड़क किनारे पेड़ से फंस गई और रुक गई

जानकारी के अनुसार, ठाकुर कोच बस मंडी से धर्मपुर रूट पर चलती है. यहां पर बुधवार करीब साढ़े नौ बजे बस बरोटी से एक किमी पहले मलौन में सड़क से पलट गई. मलौन के रहने वाले प्रवीण ठाकुर ने बताया उनके घर के ठीक सामने यह हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि जहां हादसा हुआ है. वहां पर सड़क ठीक है. लेकिन किसी तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि बस में 15 से 20 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि बस का पट्टा टूटूने की वजह से हादसा हुआ है. हादसे में एक शख्स को अधिक चोट लगी है और उसे धर्मपुर अस्पताल में ले जाया गया है.

उन्होंने बताया कि बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है. गौरतलब है कि सुबह छह बजे के करीब यह बस मंडी से धर्मपुर के लिए चलती है.

You may also like