Home बड़ी खबरेnews चंडीगढ़ में शुरू हुआ देश का पहला SC कमीशन कोर्ट रूम, लोगों को मिलेगी राहत

चंडीगढ़ में शुरू हुआ देश का पहला SC कमीशन कोर्ट रूम, लोगों को मिलेगी राहत

Country's first SC Commission courtroom opens in Chandigarh, people will get relief

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के नवनिर्मित कोर्ट रूम का उद्घाटन आयोग के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी और सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख सचिव वी. के. मीणा ने किया। यह पूरे देश में किसी भी राज्य के अनुसूचित जाति आयोग के अंतर्गत निर्मित पहला कोर्ट रूम है।

 

इस अवसर पर अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि नया कोर्ट रूम शिकायतों की त्वरित सुनवाई, मामलों के समय पर निपटारे और आयोग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगा। इस कोर्ट रूम में आधुनिक सुविधाएं और सुचारू बैठक व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है, जिससे हर सुनवाई पेशेवर, पारदर्शी और बिना किसी देरी के पूरी होगी। उन्होंने कहा कि आयोग जल्द ही एक ऑनलाइन कोर्ट भी शुरू कर रहा है ताकि लोगों का बहुमूल्य समय और पैसा बच सके। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव गौरी पराशर जोशी, सदस्य सचिव डॉ. नयन जस्सल, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य गुलजार सिंह, गुरप्रीत सिंह, रूपिन्द्र सिंह सहित अनुसूचित जाति आयोग का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

You may also like