Home बड़ी खबरेnews बॉर्डर पर बीएसएफ की बड़ी कामयाबी : ड्रोन, हेरोइन और कारतूस बरामद

बॉर्डर पर बीएसएफ की बड़ी कामयाबी : ड्रोन, हेरोइन और कारतूस बरामद

BSF achieves major border success: Drone, heroin and cartridges recovered

पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ड्रोन, हेरोइन और गोला-बारूद की बड़ी खेप बरामद कर एक बार फिर तस्करी नेटवर्क पर सख्त प्रहार किया है। अमृतसर सेक्टर में तैनात जवानों ने डीजेआई मैविक 3 क्लासिक मॉडल का एक ड्रोन पकड़ा। प्राथमिक जांच में सामने आया कि ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान की ओर से प्रतिबंधित सामग्री भेजने के लिए किया जाता था।

वहीं, तरनतारन जिले में गश्ती कर रही टुकड़ी ने खेतों की ओर संदिग्ध हलचल दिखने पर इलाके को घेरा और तलाशी के दौरान 548 ग्राम हेरोइन बरामद की।

उधर, फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाड़ के पास से 5 पैकेटों में कुल 2.649 किलोग्राम हेरोइन रिकवर की। पैकेटों पर अक्सर इस्तेमाल होने वाले पाकिस्तान-आधारित ड्रग नेटवर्क के पहचान-चिह्न पाए गए। इसी कड़ी में बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में मुक्तियावाला क्षेत्र के पास से 9एमएम के 50 राउंड कारतूस भी बरामद किए गए। यह आशंका जताई जा रही है कि यह कारतूस किसी तस्करी रूट के माध्यम से भारत के अंदर गैंगस्टरों या तस्करी गिरोहों तक पहुंचाए जाने थे।

बीएसएफ ने बताया कि हाल के दिनों में सीमा पर ड्रोन गतिविधियों में वृद्धि हुई है, लेकिन जवानों की सतर्कता और आधुनिक तकनीक के प्रयोग से इन प्रयासों को लगातार नाकाम किया जा रहा है।

 

बल ने स्पष्ट किया कि सीमा सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी अवैध गतिविधि को तुरंत ध्वस्त कर दिया जाएगा।

You may also like