सोशल मीडिया पर एक वीडियो बीते दिन से तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक गिरफ्तार युवक शादी समारोह में हाथकड़ियों के साथ भांगड़ा करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में युवक के हाथों में हथकड़ियां लगी हैं और एक पुलिसकर्मी उसे पकड़कर खड़ा है। इससे साफ है कि युवक को स्पेशल परमिशन देकर शादी में शामिल होने के लिए लाया गया है। वायरल हो रही इस वीडियों में कैप्शन लिखा हुआ है कि दोस्त की शादी में जेल से डांस करने आया युवक।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो को कई लोग पंजाब पुलिस से जोड़ रहे थे, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने इस पर सफाई जारी की है। पंजाब पुलिस ने एक पोस्ट के जरिए इस वीडियो को फेक करार दिया है। पुलिस ने कहा कि यह वीडियो गलत तरीके से पंजाब पुलिस से जोड़ी जा रही है, जबकि यह पंजाब में रिकॉर्ड ही नहीं की गई थी। पंजाब पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि वीडियो में दिख रही वर्दी उनकी वर्दी से मेल नहीं खाती, इसलिए इस वीडियो का पंजाब पुलिस विभाग से कोई संबंध नहीं है।