Home बड़ी खबरेnews कांगड़ा में तंबाकू पर शिकंजा! बेचने पर 3 दुकानदारों के काटे चालान

कांगड़ा में तंबाकू पर शिकंजा! बेचने पर 3 दुकानदारों के काटे चालान

Crackdown on tobacco in Kangra! 3 shopkeepers fined for selling tobacco.

तंबाकू मुक्त अभियान के अंतर्गत खंड चकित्सा अधिकारी शाहपुर, पुलिस थाना प्रभारी और टीम के अन्य सदस्यों ने मुख्य बाजार रैत में एक संयुक्त अभियान चलाया। इसके साथ ही खुली सिगरेट बेचने वालों पर शिकंजा कसा। 3 दुकानों के चालान भी काटे गए।

 

खंड चिकित्सा अधिकारी डा. कविता ठाकुर ने कहा कि हमारे युवाओं को तंबाकू के हानिकारक प्रभाव से बचाने और एक स्वस्थ, सुरक्षित समुदाय सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के प्रवर्तन अभियान आवश्यक हैं।

You may also like