Home बड़ी खबरेnews मनाली पुलिस ने पकड़ा पशुओं से भरा ट्रक, घास में छुपाकर ले जा रहे थे

मनाली पुलिस ने पकड़ा पशुओं से भरा ट्रक, घास में छुपाकर ले जा रहे थे

Manali police caught a truck full of animals, they were being transported hidden in the grass.

मनाली पुलिस ने पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा है। ट्रक कुल्लू से मनाली की ओर आ रहा था। ट्रक चालक पशुओं को घास में छुपाकर ले जा रहा था। मनाली पुलिस को कंट्रोल रूम कुल्लू से सूचना प्राप्त हुई कि घास लेकर कुल्लू से मनाली आ रहे एक ट्रक में पशु भरे हैं। सूचना मिलने पर मनाली में नाकाबंदी की गई। सुबह 9.20 बजे ट्रक (नंबर एचआर 58ई-4982) मनाली के रांगड़ी पहुंचा तो पुलिस ने ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ट्रक को भगाकर मनाली की तरफ ले गया। पुलिस ने करीब 150 मीटर दूर जाकर ट्रक को रोका। ट्रक में चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी बैठा हुआ था।

 

ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक को पराली से लदा हुआ पाया गया, जिसके नीचे 5 गऊएं व 6 बैल जीवित पाए गए। ट्रक चालक की पहचान शोएब अली पुत्र शराफत अली (40) आरओ 369/1 सलमान फारसी मस्जिद के पास आजाद कालोनी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तथा परिचालक अब्दुल वाहिद पुत्र रईश अहमद (35) आरओ 87 किरथपुर कालोनी नगर पालिका परिषद सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 और हिमाचल प्रदेश गौहत्या निषेध अधिनियम 1979 की धारा 8 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

You may also like