Home बड़ी खबरेnews गाड़ी में सवार युवक की निशानदेही पर चिट्टा बरामद

गाड़ी में सवार युवक की निशानदेही पर चिट्टा बरामद

Chitta recovered on the indication of the youth travelling in the car

दुगनेहड़ी में एक टैक्सी चालक द्वारा नाके पर तैनात सदर थाना के एसएचओ इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पहले तो यह खुलासा हुआ है कि गाड़ी में टैक्सी ड्राइवर और इसमें सवार महिला को छोड़ सभी 4 लोग ड्रग्स डिटैक्शन किट के टैस्ट में पॉजिटिव आए हैं। वहीं अब इसी गाड़ी में सवार एक युवक पंकज कुमार निवासी लगमन्वी की निशानदेही पर पुलिस ने 3.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस युवक ने घटना के दिन मौके से फरार होकर लाहलड़ी गांव में गोबर के ढेर में इसे छुपाया था, जिसके उपरांत वह मौके से फरार हुआ था।

 

पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक पंकज ने इसका खुलासा किया था। वहीं सदर पुलिस ने गाड़ी में सवार महिला समेत सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं मुख्य आरोपी टैक्सी ड्राइवर पर बीएनएस सैक्शन 109 और एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। एएसपी राजेश कुमार उपाध्याय ने मामले की पुष्टि की है।

You may also like