Home बड़ी खबरेnews पंजाब के इस एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने की मांग, मिलेगी खूब राहत

पंजाब के इस एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने की मांग, मिलेगी खूब राहत

Demand to start flights from this airport in Punjab, will provide great relief

भारत सरकार द्वारा पिछले वर्ष उड़ान स्कीम के तहत पठानकोट को शामिल किया गया था, लेकिन अब तक पठानकोट एयरपोर्ट से डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू नहीं हुई हैं, इसलिए क्षेत्र के लोगों ने इस चिरलंबित मांग को पूरा करते हुए इस स्कीम के तहत जल्द से जल्द उड़ानें शुरू करने की आवाज उठाई है, क्योंकि सुनसान पड़े एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने पर जनता व व्यापारियों को राहत मिलेगी।

 

क्षेत्र के व्यापारी भी पठानकोट एयरपोर्ट से उड़ानें बंद होने के कारण अपने व्यवसाय के लिए दिल्ली एवं अन्य बड़े शहरों में समय पर पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करते आ रहे हैं। यहां यह बात बताने की है कि लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, पटियाला व बठिंडा के बाद पठानकोट पंजाब का छठा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है तथा यह उत्तरी राज्यों पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर का मिलन बिंदु है।

 

कई उद्यमी पठानकोट से देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा कर रहे हैं और विभिन्न राज्यों के कई उद्यमी कच्चे माल की खरीद, तकनीकी आवश्यकताओं, निर्यात और आयात, व्यापार आदि के उद्देश्य से पठानकोट की यात्रा करते हैं। इसके तहत लोग अपने बिजनैस कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं।

 

कुछ समय पहले पठानकोट हवाई अड्डा प्रतिबंधित तरीके से चालू था, जिसमें केवल एयर इंडिया ने अपने सीमित उड़ानें जारी रखी थी, लेकिन वह धीरे-धीरे बंद हो गई हैं, जिसके बाद से अब एयरपोर्ट सुनसान पड़ा हुआ है। पिछले समय में भी केन्द्र व पंजाब सरकार से अनुरोध किया जा चुका है कि यहां उड़ानें शुरू की जाएं, ताकि जिला औद्योगिक, आर्थिक, व्यापार, रोजगार, शिक्षा और पर्यटन में सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हो।

 

इस मामले में बुद्धिजीवी व शिक्षाविद विनोद महाजन ने कहा कि हिमाचल व जम्मू का केन्द्र बिंदू पंजाब का जिला पठानकोट हैं, यहां उड़ान शुरू होने से आम जनता व व्यापारियों को जहां काफी फायदा होगा, वहीं जिला पठानकोट के रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि जनता की पुरजोर मांग को देखते हुए केन्द्र व पंजाब सरकार को चाहिए कि शीघ्र अतिशीघ्र एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करके जनता को राहत दिलाएं।

 

वहीं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष व विधायक अश्वनी शर्मा ने कहा कि शहरवासियों की पुरजोर मांग उनके ध्यानार्थ है तथा इसको लेकर वह केन्द्र सरकार व केन्द्रीय उड्डयन मंत्री से मुलाकात करके एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करवाने की हरसंभव कोशिश करेंगे, ताकि शहरवासियों व व्यापारियों को इसका पुन: फायदा मिल सके।

You may also like