Home बड़ी खबरेnews नशेड़ी बेटे की लत ने मां को भी बना दिया अपराधी, 10 हजार रुपये में खरीदा चिट्टा; गिरफ्तार

नशेड़ी बेटे की लत ने मां को भी बना दिया अपराधी, 10 हजार रुपये में खरीदा चिट्टा; गिरफ्तार

The son's addiction led to the mother's criminality; she bought drugs for 10,000 rupees and was arrested.

नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच शनिवार को देहरा पुलिस की कार्रवाई ने एक बेहद दर्दनाक और कड़वी सच्चाई उजागर कर दी। नशे की लत अब परिवार को भी अपराध की राह पर धकेल रही है। देहरा-ज्वालामुखी रोड पर तलाई में पुलिस ने एक महिला को सात ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ दबोचा, जो इसे पंजाब के जालंधर से अपने बेटे के लिए खरीदकर ला रही थी।

पुलिस पूछताछ ने पूरे मामले को और भी झकझोर दिया। मूल रूप से जालंधर निवासी यह महिला वर्षों से ज्वालामुखी में अपने परिवार के साथ रह रही है। उसने कबूल किया कि बेटा हेरोइन का आदी है और उसकी तड़प को देखते हुए वह मजबूर होकर खुद सप्लाई लेने चली गई।

लगभग 10 हजार रुपये की हेरोइन वह केवल बेटे की लत पूरी कराने के लिए लेकर आ रही थी। यह गिरफ्तारी बताती है कि नशे का जहर सिर्फ युवाओं को नहीं, पूरे परिवारों को अपराध के अंधेरे में धकेल रहा है। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने कहा कि तलाई में पुलिस की नियमित नाकाबंदी थी। संदेह होने पर महिला को रोका गया और तलाशी में चिट्टा बरामद हुआ। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है

You may also like