Home बड़ी खबरेnewsHome फ्लाईओवर पर चलती Tourist बस में लगी अचानक आग! 50 यात्री थे सवार…

फ्लाईओवर पर चलती Tourist बस में लगी अचानक आग! 50 यात्री थे सवार…

A tourist bus carrying 50 passengers suddenly caught fire while traveling on a flyover.

जीरकपुर फ्लाईओवर पर चलती टूरिस्ट बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

 

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 5:00 बजे, चंडीगढ़ से सटे मोहाली ज़िले में स्थित ज़ीरकपुर फ्लाईओवर पर एक टूरिस्ट बस अचानक आग की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि बस आगरा से अमृतसर जा रही थी और उसमें लगभग 50 यात्री सवार थे। जैसे ही बस फ्लाईओवर पर पहुंची, उसमें अचानक आग लग गई। आग को देख ड्राइवर ने तुरंत बस रोक दी और यात्रियों को तेजी से नीचे उतारकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

 

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि सभी यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

You may also like