पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां अमृतसर देहात के एस.एस.पी. को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पंजाब सरकार द्वारा गैंगस्टरों के खिलाफ चल रही मुहिम में एस.एस.पी. की ओर से गंभीर लापरवाही बरती गई। अधिकारियों की निष्क्रियता और कार्रवाई में देरी को लेकर सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया है।
गौरतलब है कि मान सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि गैंगस्टरों और संगठित अपराध को लेकर किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्य में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए थे, वहीं अब लापरवाही सामने आने पर अमृतसर देहात के एस.एस.पी. को सस्पेंड कर दिया गया है।