Home बड़ी खबरेnews इमिग्रेशन सेंटर के मालिक पर फायरिंग, लोगों ने भागकर बचाई जान

इमिग्रेशन सेंटर के मालिक पर फायरिंग, लोगों ने भागकर बचाई जान

Immigration center owner shot, people fled to save their lives

तरनतारन में फाइव स्टार इमिग्रेशन सेंटर के बाहर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सैंटर के मालिक से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। फिरौती न देने पर यह हमला किया गया। हालांकि फायरिंग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इमारत पर गोलियां चलाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

 

जानकारी के अनुसार, फोकल प्वाइंट के पास बस स्टैंड तरनतारन स्थित फाइव स्टार इमिग्रेशन सेंटर के मालिक परमिंदर सिंह (पुत्र हरजिंदर सिंह, निवासी गांव भरौवाल, जिला तरनतारन) ने कुछ महीने पहले शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्हें विदेशी नंबर से फोन कर एक व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर जैसल चंबल के भाई के रूप में बताते हुए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इस संबंध में उन्होंने एसएसपी को लिखित शिकायत भी दी थी। मामले की जांच सीआईए स्टाफ और थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस कर रही है। वारदात के समय आसपास में इमीग्रेशन सेंटर और आइलैट सेंटर में कुछ स्टूडेंट भी मौजूद थे जो इस गोली चलने की घटना में बाल-बाल बच गए।

 

बीते दिन शाम को दो नकाबपोश बाइक सवार हमलावर इमिग्रेशन सेंटर के बाहर आए और पड़ोसियों से मालिक के अंदर मौजूद होने की जानकारी ली। इसके बाद दूसरी मंजिल पर बने सेंटर को निशाना बनाकर दो राउंड फायर किए और फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। थाना सिटी तरनतारन के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच पहले से ही सीआईए स्टाफ कर रहा है। अब थाना सिटी में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

You may also like