पंजाबी संगीत जगत से दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार मशहूर गीतकार निम्मा लोहारका (48) का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह बीते कुछ दिनों से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जाएगा। बता दें कि 1977 में अमृतसर जिले के लोहारका गांव में निम्मा लोहारका का जन्म हुआ था।
उन्होंने दिलजीत दोसांझ, रविंदर ग्रेवाल, मलकीत सिंह, फिरोज खान, नछत्तर गिल, इंद्रजीत निक्कू, अमरिंदर गिल, लखविंदर वडाली, हरभजन शेरा और कुलविंदर ढिल्लों जैसे बड़े गायकों के लिए गाने लिखे थे। उनके लिखे गानों ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी।