Home बड़ी खबरेnews कार और बाइक की टक्कर, दो युवकों की मौत; तीन युवक बाल-बाल बचे

कार और बाइक की टक्कर, दो युवकों की मौत; तीन युवक बाल-बाल बचे

Two youths die in a car-bike collision; three narrowly escape.

लुधियाना मार्ग पर बुधवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें फार्च्यूनर कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार तीन युवकों को मामूली चोटें आई हैं। हादसा इतना गंभीर था कि फार्च्यूनर कार पेड़ से टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

कैसे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार फार्च्यूनर कार (नंबर PB-10-DQ-4931) पक्खोवाल से जोधां की ओर जा रही थी। इसी दौरान सराभा से चमिंडा लिंक रोड की तरफ से आ रही स्प्लेंडर बाइक (PB-56-E-7540) अचानक रायकोट–लुधियाना हाइवे पर चढ़ गई। बाइक चालक की लापरवाही से कार चालक ने उन्हें बचाने के लिए अचानक कट मारा, लेकिन टक्कर हो गई। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और जोरदार टक्कर के साथ पेड़ से जा भिड़ी।कार सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल

टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लुधियाना डीएमसी रेफर किया गया। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

 

मृतकों की पहचान

नोबलदीप सिंह, निवासी ब्रह्मपुरा

रवि शेरगिल, निवासी लताला

 

बाइक सवार हुए मामूली घायल

बाइक पर तीन युवक सवार थे रत्तोवाल, अब्बूवाल और कलसियां गांवों के रहने वाले। इनमें से दो को मामूली चोट आने पर सराभा अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि तीसरे युवक को डीएमसी लुधियाना भेजा गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

 

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना पर जोधां पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी दलविंदर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिलीत थी। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना भेज दिया गया है। बाइक चालक की लापरवाही का एंगल भी जांच में शामिल किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may also like