Home बड़ी खबरेnews तरनतारन उपचुनाव के नतीजों पर बोले Amritpal के पिता, किया ये बड़ा दावा

तरनतारन उपचुनाव के नतीजों पर बोले Amritpal के पिता, किया ये बड़ा दावा

Amritpal's father spoke on the results of the Tarn Taran by-election and made this big claim.

तरनतारन विधानसभा हलके के उप चुनाव के नतीजों से पहले खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह का बयान सामने आया है।

 

पंजाब के महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोग अपने हक़ खो रहे हैं और नशे ने युवा पीढ़ी को तबाह कर दिया है। उन्होंने बताया कि बीबीएमबी, विश्वविद्यालय और अन्य मुद्दे अब बहुत गंभीर हो गए हैं और इन मुद्दों को लेकर हम सख़्त लड़ाई जारी रखेंगे, हालांकि हम पहले ही इन मुद्दों पर संघर्ष कर रहे हैं।

 

तरसेम सिंह ने आगे कहा कि आने वाले समय में उनकी पार्टी को और मजबूत और बेहतर तरीके से चलाने की कोशिश की जाएगी। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस जैसी बड़ी राजनीतिक पार्टियों से आगे निकलना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के विभिन्न राज्यों से मुख्यमंत्री प्रचार के लिए आए थे, लेकिन हमने बिना संसाधनों के यह मुकाम हासिल किया, जो उनकी पार्टी की कड़ी मेहनत और रणनीति का परिणाम है।

You may also like