Home बड़ी खबरेnews तरनतारन उपचुनाव जीतने के बाद CM मान का बड़ा ऐलान

तरनतारन उपचुनाव जीतने के बाद CM मान का बड़ा ऐलान

CM Mann's big announcement after winning the Tarn Taran by-election

तरनतारन उपचुनाव में जीतने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि वह लोगों से किया हर वादा पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि तरनतारन उपचुनाव में मिली शानदार जीत ने यह साबित कर दिया है कि पंजाब के लोगों को काम की राजनीति पसंद है। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में उनकी पार्टी लगातार जीत के झंडे गाड़ रही है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर अपना भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि यह जीत लोगों की जीत है, मेहनत करने वाले वॉलंटियरों और पूरी पार्टी नेतृत्व की जीत है। चुनाव के दौरान तरनतारन वासियों से किया गया हर वादा हम पहले के आधार पर पूरा करेंगे। तरनतारन के निवासियों को इस जीत की ढेर सारी बधाई।

You may also like