Home बड़ी खबरेnews मेडिकल कॉलेज चम्बा की सुप्रीत कौर बनीं यूनिवर्सिटी टॉपर, MBBS परीक्षा में पाया प्रथम स्थान

मेडिकल कॉलेज चम्बा की सुप्रीत कौर बनीं यूनिवर्सिटी टॉपर, MBBS परीक्षा में पाया प्रथम स्थान

Supreet Kaur of Medical College Chamba became the university topper, securing first position in MBBS examination.

पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल चम्बा ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए लगातार दूसरे वर्ष प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों ने अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय मंडी द्वारा आयोजित प्रथम प्रोफेशनल एमबीबीएस परीक्षाओं में यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में टॉप कर संस्थान का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 की परीक्षा में पालमपुर निवासी अदिति जम्वाल पुत्री बीएस जम्वाल ने 900 में से 717 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2025 की परीक्षा में पांवटा साहिब की सुप्रीत कौर पुत्री प्रीतपाल सिंह शाह ने 900 में से 684 अंक अर्जित कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्राओं ने विशिष्ट श्रेणी में अंक प्राप्त कर कॉलेज की शानदार शैक्षणिक परंपरा को और मजबूत किया है।

 

प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने इस शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका श्रेय छात्रों की अथक मेहनत, शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन और संस्थान के उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल को दिया। उन्होंने कहा कि यह न केवल महाविद्यालय के लिए, बल्कि पूरे चम्बा जिले के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने भविष्य में भी संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों से इसी तरह के उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद जताई।

You may also like