दिल्ली धमाके के बाद पंजाब में हाई अलर्ट के बीच लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने ISI पाकिस्तान समर्थित ग्रेनेड हमले के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने विदेशी हैंडलरों के 10 मुख्य संचालकों को गिरफ्तार किया है।प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी मलेशिया में स्थित 3 संचालकों के माध्यम से पाकिस्तान आधारित हैंडलरों के संपर्क में थे, ताकि हैंड ग्रेनेड की खरीद और डिलीवरी का तालमेल किया जा सके। जांच में यह खुलासा हुआ कि इन हैंडलरों के जरिए राज्य में अशांति फैलाने और आबादी वाले क्षेत्रों में ग्रेनेड हमले करने का काम सौंपा गया था। इस बारे में डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव ने जानकारी सांझा की। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद को समाप्त करने और सीमा पार के आतंकवादी नेटवर्क को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पंजाब के आबादी वाले क्षेत्र में होना था Attack! 10 आतंकी गिरफ्तार, DGP ने खोले कई राज
The attack was planned in a populated area of Punjab! 10 terrorists arrested, DGP reveals many secrets.
previous post