जिले के गांव अपरा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की हत्या ससुराल वालों ने बेरहमी से पिटाई कर की है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी जमशेर गांव में करीब 10 वर्ष पहले हुई थी। उनकी बेटी को पति, जेठ, जेठानी और सास ने बीते दिनों बेरहमी से पीटा था। इस कारण उसकी हालत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे अमृतसर रैफर कर दिया गया। इसके बाद एक निजी अस्पलात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पीड़िता के पिता ने मांग की है कि बेटी की हत्या के मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही चेतावनी दी कि वह तब तक अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता। इसे लेकर पुलिस का कहना है कि एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है और पति सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं अन्यों की तलाश की जा रही है।