Home बड़ी खबरेnews Delhi धमाके के बाद Punjab से 4 नौजवान गिरफ्तार, 3 बम बरामद

Delhi धमाके के बाद Punjab से 4 नौजवान गिरफ्तार, 3 बम बरामद

After the Delhi blast, 4 youths were arrested from Punjab and 3 bombs were recovered.

दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब पुलिस सतर्क हो गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला मोगा में अलग-अलग जगहों पर रूटीन चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान पुलिस ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवकों को काबू किया है। तलाशी के दौरान उनके पास से 3 पेट्रोल बम बरामद हुए, जो बीयर की बोतलों में बनाए गए थे। पुलिस ने उनके पास से माचिस और अन्य सामान भी जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार, पकड़े गए चारों युवक फरीदकोट जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले मोगा के कस्बा बाघा पुराना के गांव माड़ी मुस्तफा में भी एक दुकान पर पेट्रोल बम फेंका गया था, और उस मामले में भी आरोपी फरीदकोट के ही निवासी थे। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे होने की संभावना है।

You may also like