Home बड़ी खबरेnews नाके पर गाड़ी रुकवाने पर SHO को कुचलने का किया प्रयास, ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद भी हुआ फरार

नाके पर गाड़ी रुकवाने पर SHO को कुचलने का किया प्रयास, ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद भी हुआ फरार

Tried to crush SHO after stopping his vehicle at a checkpoint, escaped even after firing indiscriminately.

वीरवार सुबह हमीरपुर के नजदीकी क्षेत्र दुगनेहडी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस घटना में एक टैक्सी चालक ने सदर थाना के एस. एच. ओ. इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह पर गाड़ी रुकवाने का इशारा देने पर उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस घटना में एसएचओ कुलवंत सिंह के पैर में गंभीर चोटे आईं हैं।

 

इस घटना के उपरांत गाड़ी को रोकने के लिए एसएचओ ने गाड़ी के टायर पर तीन राउंड फायर किए परंतु टायर फटने के उपरांत भी गाड़ी चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, वीरवार सुबह करीब 7:45 बजे वह अपनी टीम के साथ दुगनेहडी में नाके पर मौजूद थे। इस दौरान ऊना की तरफ (वाया नाल्टी बजूरी) से एक स्थानीय टैक्सी नंबर गाड़ी एच. पी. 01 एच 3516 (आल्टो) गाड़ी काफी तेज रफ्तार से आ रही थी। जब मौके पर खड़े एसएचओ ने गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया तो टैक्सी चालक ने अपनी रफ्तार और बढ़ा दी। इस दौरान टैक्सी चालक ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

 

इस घटना में एसएचओ के पैर में गंभीर चोटे आईं है। कुलवंत सिंह ने इस दौरान गाड़ी के टायर पर तीन राउंड फायर किए, परंतु टैक्सी चालक टायर फटने के उपरांत भी गाड़ी मौके से लेकर फरार हो गया। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने इस गाड़ी को किसी अन्य क्षेत्र में बरामद कर लिया, परंतु टैक्सी चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और उसे ढूंढने का प्रयास कर रही है।

पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा। सूत्रों से जानकारी मिली है कि टैक्सी चालक किसी अवैध सामग्री या नशे की खेप को गाड़ी में ला रहा था। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि गाड़ी में क्या बरामद हुआ है। बता दें कि इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने सदर थाना में कार्यभार संभालने के उपरांत लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने को बेहद मुस्तैदी से कार्य किया है।

 

उन्हें बीते माह स्टार परफॉर्मर के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। फिलहाल इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह को उपचार के लिए मैडीकल कॉलेज में ले जाया गया है, वहां पर एक्सरे और अन्य टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके बारे में पुष्टि करते हुए एस.पी. भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि गाड़ी को बरामद कर लिया है और चालक को भी आईडेंटिफाई कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।

You may also like