पंजाब के बलाचौर इलाके में बिजली कट लगने की सूचना है।
इस बारे जानकारी देते उप-मंडल अभियंता जसविंदर पाल ने बताया कि 66 के.वी. सबस्टेशन बलाचौर 1 से संचालित 11 के.बी. शहरी फीडर बलाचौर नम्बर 2 पर आवश्यक मुरम्मत के कारण, बलाचौर शहर के कई इलाकों जैसे रोपड़ रोड, रायका पट्टी, बाल्मीक बस्ती, सैनी मोहल्ला, सीता राम मंदिर, बलराज कॉलोनी, शिव शक्ति प्लाईवुड, राजन ढाबा और डायमंड फैक्ट्री आदि में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि चल रहे तकनीकी कार्यों को पूरा करने के लिए समय बढ़ाया या घटाया जा सकता है या खराब मौसम के कारण समय में बदलाव भी किया जा सकता है।