Home बड़ी खबरेnews Jammu-Pathankot राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ी सख्ती, बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात

Jammu-Pathankot राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ी सख्ती, बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात

Security forces deployed on Jammu-Pathankot National Highway

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए भीषण विस्फोट के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस सतर्क हो गई है। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करते हुए पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी है। लखनपुर, जो जम्मू-कश्मीर का प्रवेश द्वार माना जाता है, में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद कर दी गई है। दिल्ली में हुए इस विस्फोट में दस से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि कई वाहन जलकर खाक हो गए। इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एहतियातन कदम उठाते हुए कठुआ जिला के विभिन्न संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा गश्त तेज कर दी है।

SSP कठुआ मोहिता शर्मा के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने बस अड्डों, बाजारों और मुख्य चौराहों पर गश्त बढ़ाई है। लखनपुर, हाटली मोड़, कठुआ, दयाला चक्क और हीरानगर इलाकों में पुलिस टीमों ने नाके लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों, खासकर व्यापारियों, को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। साथ ही दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों से सुरक्षा व्यवस्था के तहत अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह भी किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में जांच में आसानी हो सके।

You may also like