Home बड़ी खबरेnews गुप्त सूचना मिलने पर चरस सहित युवक गिरफ्तार

गुप्त सूचना मिलने पर चरस सहित युवक गिरफ्तार

Youth arrested with hashish after receiving secret information

पुलिस थाना परवाणू के तहत एक युवक को 238 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अजय नामक व्यक्ति पंचायत घर टकसाल के समीप एक किराए के कमरे में चरस बेचने का धंधा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उसके कमरे में दबिश दी। कमरे में मौजूद युवक की पहचान जय (18) पुत्र लायक राम निवासी गांव कुण्डी डाकघर थरोच तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 238 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

You may also like