Home बड़ी खबरेnews पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले 5 लोगों के मोबाइल कब्जे में लिए

पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले 5 लोगों के मोबाइल कब्जे में लिए

Police seized the mobile phones of five people who were spreading misleading information on social media.

गत सप्ताह सलासी की रंजना से कथित नाबालिग द्वारा बलात्कार की मंशा और उसकी निर्मम हत्या के मामले में सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। सदर पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज कर अभी तक 5 लोगों के मोबाइल कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

सूत्रों के मुताबिक अभी और लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में किसी नाबालिग की पहचान को मीडिया या सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर पूर्णतया पाबंदी है। सदर पुलिस ने इस एक्ट के तहत दर्ज एफ. आई. आर. में जिन पांच लोगों के मोबाइल कब्जे में लिए हैं उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर नाबालिग की पहचान प्रसारित करने और भ्रामक जानकारी फैलाने की शिकायतें मिली हैं।

 

इसके बारे में एडीशनल एस.पी. राजेश उपाध्याय ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लोगों से आग्रह है कि ऐसी अफवाहों से बचें। पुलिस ने बच्चे के सभी दस्तावेज स्कूल से भी अटैस्टिड करवा कर रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया है।

You may also like