Home बड़ी खबरेnews पंजाब में Schools में जारी हुआ नया Schedule, जानें क्या होगा खास

पंजाब में Schools में जारी हुआ नया Schedule, जानें क्या होगा खास

Punjab schools have released a new schedule; find out what will be special.

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्यभर के स्कूलों में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाने के निर्देश जारी किए हैं। इस अवसर पर बोर्ड ने राज्यभर के सरकारी और निजी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए 15 दिवसीय विशेष पाठ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं।

 

यह कार्यक्रम 10 नवंबर से 27 नवंबर 2025 तक (छुट्टियों को छोड़कर) आयोजित किया जाएगा। सुबह की प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी और माता गुजरी जी के जीवन, शिक्षाओं और बलिदान से जुड़े विशेष पाठ सुनाए जाएंगे।

 

बोर्ड की ओर से प्रत्येक पाठ की सामग्री, लेखन और वीडियो क्लिप तैयार की जा चुकी हैं। ये सभी संसाधन संबंधित स्कूलों को कार्यक्रम से एक दिन पहले डिजिटल रूप से भेजे जाएंगे। स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी गतिविधियों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करें और उसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए संबंधित नोडल अधिकारी को लिंक भेजें। बोर्ड ने कहा है कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को श्री गुरु तेग बहादुर जी और माता गुजरी जी के त्याग, साहस और आध्यात्मिकता के संदेश से प्रेरित करना है।

You may also like